मजदूर दिवस के अवसर पर भारत के कोयला राजधानी धनबाद में भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ की झारखंड राज्य इकाई झारखंड जनरलिस्ट एसोसिएशन द्वारा सामाजिक संस्था “मुस्कान एक प्रयास” को सम्मानित की गई मुख्य अतिथि श्री रविंद्र नाथ महतो, माननीय अध्यक्ष झारखंड विधान सभा सम्मानित अतिथि श्री मथुरा प्रसाद महतो, सचेतक सह विधायक टुंडी श्री किशन दास,माननीय विधायक सिमरिया, किन्नर समाज झारखंड प्रदेश अध्यक्ष छम छम देवी, आयोजन करता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय सिंह, राष्ट्रीय महासचिव श्री शाहनवाज हसन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक पांडे, श्री एकेवी सगायराज प्रदेश महासचिव श्री सियाराम शरण वर्मा, प्रदेश महा उपाध्यक्ष श्री सुनील बादल, श्री अभय लाभ, श्री कुमार कौशलेंद्र, श्री नवल किशोर सिंह, श्रीमती निशा रानी गुप्ता, धनबाद जिला पत्रकार संघ श्री शौकत खान जिला अध्यक्ष निवेदक झारखंड जर्नलिस्ट्स धनबाद जिला कमेटी के तरफ से संस्था को सम्मानित की गई एवं संस्था के कार्य की सराहना भी की गई इसके लिए मैं पूरी संस्था “मुस्कान एक प्रयास” की जितने भी सम्मानीय कार्यकर्ता के मेहनत एवं संस्था पे अतिथियों का स्नेह प्यार बनाए रखने के लिए तहे दिल से धन्यवाद आभार एक कदम सफलता की ओर।